June 10, 2019

असरकारक ईलाज के सिद्धांत।


  1. एडिक्शन एक गंभीर बीमारी है जो दिमाग के फंक्शन और व्यवहार पर प्रभाव  डालती है लेकिन ईलाज योग्य है। 
  2. एक ही ईलाज सबके लिये उचित नही हो सकता। 
  3. ईलाज हमेशा उपलब्ध होना चाहिए। 
  4. सही ईलाज ऐडिक्ट की विभिन्न आवश्यकता पर भी केन्द्रित होना चाहिये ना की केवल ड्रग्स पर। 
  5. एक निश्चित समय तक ईलाज मे रहना आवश्यक है। 
  6. काउंसलिंग -अकेले या सामूहिक थेरैपी व अन्य बिहेवियरल थेरैपी सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली विधि है। 
  7. दवाईया ईलाज का एक महत्वपूर्ण तत्व है विशेषतया जब काउंसलिंग व बिहेवियरल थेरैपी के साथ सयुंक्त किया जाये। 
  8. एक एडिक्ट के ईलाज व सर्विस योजना का लगातार मुल्यांकन करना चाहिये व परिवर्तन करना चाहिये ताकि वह उसकी बदलती आवश्यकताओ को पूरा कर सके। 
  9. बहुत से ड्रग्स एडिक्ट अन्य मानसिक डिसऑर्डर से पीड़ित होते है। 
  10. मैडिकल डीटॉक्सीफिकेशन केवल ईलाज का पहला हिस्सा है। 
  11. ईलाज के समय मरीज के ड्रग्स लेने के संबध मे ध्यान रखना चाहिये क्योकि ईलाज के दौरान रिलैप्स के अवसर बने रहते है। 
Marijuana Facts Booklets


No comments:

Post a Comment

Search This Blog