ड्रग्स एडिक्शन एक दीर्घस्थाई - दुबारा लौटकर आने वाली मस्तिष्क की बीमारी है जो बुरे परिणाम के बाद भी ड्रग्स को प्रयोग करने के लिये दबाव डालती है।
एडिक्शन एक मस्तिष्क की बीमारी मानी जाती है क्योकि यह मस्तिष्क की सरचना मे बदलाव ला देती है व उसके कार्य करने के तरीके मे बदलाव ला देती है।
मस्तिष्क के ये बदलाव लम्बे समय तक बने रहते है तथा नुकसानदायक वयवहारो के कारण बन जाते है जो ड्रग्स दुरउपयोग करने वाले व्यक्ति मे देखे जा सकते है।
यह जानते हुए भी की नशीली ड्रग्स उसे नुकसान दे रही है उसके बावजूद भी अपने आपको नशीली ड्रग्स के उपयोग से ना रोक पाना ड्रग्स एडिक्शन कहलाता है।
No comments:
Post a Comment