वैसे तो विभिन्न ड्रग्स दुरूपयोग की जाती है लेकिन मुख्य दवाओं को निम्न भागो में बांटा गया है।
1 . ओपियाड :- जो मुख्यतया दर्द के ईलाज के लिये मैडिकल ईलाज में प्रयोग लायी जाती है।
2 . सी .एन .डिप्रेसेंट :- सैन्ट्रल नर्वस सिस्टम डिप्रेसेंट जो मुख्यतया नींद ,चिंता व उदासी के लिये मैडिकल ईलाज में प्रयोग लायी जाती है।
3 . सिटम्यूलेन्टस:-यह स्लिप डिसऑर्डर ,नार्कोलेप्सी व अटेंशन डिफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर के मैडिकल ईलाज में प्रयोग लायी जाती है।
No comments:
Post a Comment